.

.

.

.
.

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


शिक्षक समाज की अमूल्य सम्पत्ति हैं - राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबंधक 

आजमगढ़ : नगर केे हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन् के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया । इस अवसर पर ”अन्तरसदनीय लयबद्ध श्लोकोच्चारण“ प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत अध्यापिका श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ । साथ ही ”छात्र-शिक्षक भूमिका प्रतियोगिता“ का भी सफल आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने प्रभावी रूप से अपने शिक्षण-कौशल का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिताओं के पश्चात् छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों का आयोजन शिक्षकों के लिए किया जिसमें शिक्षकों ने आनन्द उठाया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षक समाज की अमूल्य सम्पत्ति हैं और आप सदैव अपना शत् - प्रतिशत योगदान बच्चों के भविष्य को संवारने में पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता से करें , जिससे आप भी गौरवान्वित महसूस करेंगे और विद्यालय एवं समाज भी गौरवान्वित होगा । कार्यक्रम की समाप्ति प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार एवं अल्पाहार देकर की गई । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment