आजमगढ़ : नगर के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को (Investiture Ceremony) पद रोहण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः कालीन प्रार्थना सभा से हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक ‘श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव‘ मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलत हुए जिनके द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रत्येक हाउस के सदस्यों ने अपने कप्तान के साथ कदमताल करके किया । सभी सदस्यों को विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव , निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं प्रधानाचार्य के द्वारा ठंकहमे (Badges and Sachet_ से सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रबन्धक एवं निदेशिका द्वारा सभी सदस्यों को उनके कार्य को निष्ठा पूर्वक करने की शपथ दिलायी गयी । पूर्व कप्तान (Head Boy) सीमान्त पाण्डेय और (Head Girl) साक्षी यादव ने नव निर्वाचित कप्तान युगांक यादव और अदिति सिंह को अपना कार्य भार सौंपा साथ ही अपने सुखद अनुभवों से सभी सदस्यों को अवगत कराया । प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए , बैज की गरिमा एवं गौरव को साक्ष्यंकित करने का संदेश दिया । साथ ही विद्यालय के प्रबन्धक ‘श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव‘ ने अपने अनमोल वचनों से सभी को प्रेरणा प्रदान किया । अन्ततः विद्यालय गीत के साथ सभी सदस्य अपने अभीष्ट कार्यसिद्धी में प्रयासरत हो गये ।
Blogger Comment
Facebook Comment