.

इनर-व्हील 'नवेली' क्लब ने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर सिलाई सामग्री, सैनिटरी नैपकिन वितरित किया

गन्दगी, कुपोषण,दूषित पेयजल, पॉलिथीन  बड़ी समस्या है ,  समाज को मुक्ति दिलाना है -श्रीमती रीता भार्गव, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन

आजमगढ़ : इनर-व्हील 'नवेली' की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रीता भार्गव एवं क्लब की सदस्याओं द्वारा चौक स्थित महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर सिलाई सामग्री, सैनिटरी नैपकिन आदि का वितरण किया गया। एक अनाथ बालिका नीलम भारती को वार्षिक फीस एवं अन्य खर्च हेतु 1500/- की राशि भेंट की गई। साथ ही अंजू कुशवाहा को नर्स ट्रेनिंग के लिए सहायता-राशि प्रदान की गई । उसके बाद होटल गोल्डेन-फॉर्चून में मीटिंग का आयोजन हुआ ,सदस्यों को संबोधित करते हुए चेयरमैन रीता भार्गव ने कहा कि इस समूह में हमें सकारात्मक सोच रखने वालों की जरूरत है ना की नकारात्मक सोच वालों की, हमें हर चुनौती को स्वीकार करना होगा और किसी भी ज्वलंत समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उस पर कार्य भी करना होगा । वर्तमान में स्वच्छता , कुपोषण पेयजल सबसे बड़ी समस्या के साथ पॉलिथीन से समाज को मुक्ति दिलाना इस पर सभी को जागरूक करने के साथ-साथ निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्य भी करना होगा । क्लब की सदस्याओं द्वारा मिलकर गरीब लड़की कविता कुमारी को विवाह का सामान प्रदान किया गया। उपहार का सामान पाकर कविता व उसके परिवार वाले बहुत ही खुश नजर आये। आगे भी नवेली क्लब द्वारा गरीब व असहाय छात्रों को भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब सदस्याएं योगिता अग्रवाल, रूचिरा डालमिया, कविता अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, प्रणीता खेतान,  प्रियंका गोयल, आराधना गोयल, सीमा गर्ग, रीतु, रीना, निमिषा उपस्थित रहीं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment