.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रयास के समर्थन में बीएसए के खिलाफ कई संगठन हुए लामबंद,डीएम से मिले

 
बदहाल विद्यालय को लेकर  प्रदर्शन करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई -सामाजिक संगठन 

आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग की उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रयास संगठन पर मुकदमा दर्ज किये जाने का बयान देने वाले बीएसए के खिलाफ जिले के कई संगठन लामबंद हो गये। सोमवार को विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा की स्थिति ज्यादातर विद्यालयों में बदहाल है। उच्च प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर की खस्ताहाल स्थिति को लेकर प्रयास ने प्रदर्शन किया गया था। विद्यालय की व्यवस्था सुधारने के बजाय बीएसए ने बयान दिया कि एबीएसए मोहम्मदपुर से मामले की जांच करायी जायेगी और प्रयास संगठन पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए के बयान से स्पष्ट है कि विभागीय कमियों को छिपाने का काम कर रहे है। जबकि संस्था द्वारा विगत एक अगस्त को तत्कालीन मंडलायुक्त से शिकायत की गयी थी लेकिन उक्त विद्यालय की व्यवस्था में आंशिक सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद प्रयास ने बदहाल व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके लिए आविसंस अध्यक्ष एसके सत्येन के नेतृत्व में जागो युवा सेवा संस्थान, परिवर्तन सेवा संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय कला संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम व प्रयास संगठन का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। संगठनों ने किसी अन्य तटस्थ अधिकारी से मामले की जांच कराने तथा अशोभनीय टिप्पणी करने वाले बीएसए के बयान पर नाराजगी जतायी। इस मौके पर विनीत सिंह रीशू, घनश्याम गुप्ता, अरविन्द चित्रांश, रणजीत सिंह, नितेश श्रीवास्तव, डॉ.वीरेन्द्र पाठक, राजू शर्मा, इंजी.सुनील कुमार, हरगोविंद विश्वकर्मा, शिवप्रसाद पाठक, अनिल शर्मा, शमसाद अहमद, घनश्याम मौर्य, मेराज अहमद, रामजन्म मौर्य, अभिषेक सिंह, रामसागर सिंह, आलोक सिंह, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment