.

.

.

.
.

सठियाव ; प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर का वितरण हुआ

जो रसोई गैस पहले महलो में इस्तेमाल होती थी वो आज गरीबो की मड़ई में भी इस्तेमाल हो रही - इस्माईल फारूकी

शाहगढ़:आज़मगढ़ : सठियाव ब्लाक के पुसढाआयमा गाँव मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर का वितरण हुआ। पुसढाआयमा गाँव मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का वितरण हुआ । वितरण के दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी दी गई।वही सरकार द्वारा चलाई जारही जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बताया।मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलामहामंत्री इस्माईल फारूकी ने उक्त बाते कही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना, किसान बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई योजना, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि। जो रसोई गैस पहले महलो में इस्तेमाल होता था वो आज गरीब अपनी मड़ई में भी इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस लिए की मोदी है तो मुमकिन है। लोगों संबोधित करते हुए आगे कहा कि। चूल्हे को रेगुलेटर से बन्द करना गैस सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा ऊपर ही रहना चाहिए और सिलेंडर की पाइप व उसकी दूरी चूल्हे को सही स्थान पर रखना गैस लीकेज होने पर दरवाजे व खिड़कियों को तत्काल खोल देनी चाहिए आदि जानकारियां दी । भारत सरकार द्वारा चलाई जारही उज्ज्वला योजना के तहत कुल 97 मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन व घरेलू गैस सिलेंडर दिया गया।जिसे पाकर महिलाएं खुश हो गई। इदिलपुर इंडियन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी के नंदलाल चौहान ने आए हुए लोगो का अभिवादन भी किया । अध्यक्षता पूर्व प्रधान बिन्द चौहान व संचालन भजपा नेता पप्पू चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमलाकांत यादव, सुरेन्द्र राजभर, अनिल चौहान, अर्जुन पांडेय, शामू यादव,राजू यादव, फुला देवी,प्रेमा, श्यामसुन्दरी, पुष्पा, रंजू आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment