.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुहम्मदपुर ब्लॉक क्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में ब्लॉक एन वाई वी मुहम्मदपुर पूनम के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान की जागरूकता रैली ग्रामीण महिला महाविद्यालय रानीपुर रजमो से निकाली गई जो महाविद्यालय से बिंद्रा बाजार होते हुए ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर रजमो में समाप्त हुई।स्लोगन में छात्राएं तख्तियों पर लिखे स्लोगन हम सब का एक ही नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य है हमारा ,प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ ,एक कदम स्वच्छता की ओर ,समुद्र और नदियों को बचाओ प्लास्टिक को हटाओ, पॉलिथीन है घातक इसका ना करें उपयोग। आदि नारे के साथ चल रहे थी। प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेविका पूनम ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है। आप लोग स्वयं जागरूक होकर घर परिवार तथा आसपास के लोगों को जागरूक करें और बताये कि प्लास्टिक ना तो सड़ती है ना तो यह नस्ट होती है । यह धरती को काफी नुकसान पहुंचा रही हैं । इसको जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उमेश विश्वकर्मा ने सभी लोगों से अपील की कि बाजार जाए तो घर से जूठ या कपड़े का थैला लेकर जाएं प्लास्टिक का प्रयोग कतई ना करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक विनोद यादव ,राम अवतार स्नेही, नय्यर आजम, अनुराधा सिंह, केके उपाध्याय ,सरोज यादव, रईस अहमद, गिरीश राय ,चंद्रेश कुमार आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment