.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार किया


गिरफ्तार चंद्रजीत यादव व सूरज पर लूट, हत्या सहित विभिन्न मुकदमें हैं दर्ज 

दो दिन पूर्व फाइनेंशियल कंपनी के एजेंट से हुई लूट की घटना में शामिल थे, लूट का माल,तमंचा व बाइक  बरामद  

आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के लखराव पोखरे के पास से पुलिस ने शनिवार की सुबह 25-25 हजार के इनामियां दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार बदमाश दो दिन पूर्व फाइनेंशियल कंपनी के एजेंट से हुई लूट की घटना में शामिल थे। उनके पास से लूट के कागजात व नगदी भी बरामद हुई।
पुलिस लाइन सभागार में घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मेंहनगर थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र व उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह बदमाशों की तलाश में थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लखराव पोखरा के पास दो बदमाश बाइक से आए हैं। कहीं अपराध करने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेरा बंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलशी के दौरान हटवा गांव निवासी चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, छह हजार रुपये नकद व गहुंनी गांव निवासी सूरज उर्फ डम्पी पुत्र महेश के पास से पांच हजार रुपये नकद, एक मोबाइल बरामद हुई। इसके साथ ही उसकी बाइक की डिग्गी से लूटा गया डीएल, पेनकार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो आरोपी बुधवार को व एक जुलाई को हुई फाइनेशियल एजेंट से लूट की घटना में शामिल थे। चंद्रजीत यादव पर मेहनगर, मेंहनाजपुर व गोरखपुर जनपद में लूट, हत्या सहित विभिन्न मामले में नौ मुकदमें दर्ज हैं। वहीं सूरज के विरूद्ध मेंहनगर, निजामाबाद, मेहनाजपुर थाना में चोरी, लूट, धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामले में आठ मुकदमें दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment