आजमगढ़। दिनांक 20 सितम्बर 2019 दिन-शुक्रवार को करतालपुर स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में पाॅलीथीन (प्लास्टिक) मुक्त अभियान चलाया गया जिसके दौरान विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने प्लास्टिक प्रयोग में न लाने की शपथ ली और विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखते हुए पाॅलीथीन मुक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बच्चों को प्लास्टिक के भयावह प्रभाव से अवगत कराते हुए कहा कि प्लास्टिक से हमारी जमीन बंजर होती जा रही है जिसके कारण जल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है, इसको अतिशीघ्र रोकने की आवश्यकता है, इसलिए हम सबको स्वयं और अपने को पाॅलीथीन का बहिष्कार करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक जमाल खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment