.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर :लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई


मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत लुहसा मुबारकपुर में मंगलवार को लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामदुलार बिंद ने किया । शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमे योजनाओं में निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, कृषि भूमि का वरासत, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सहित कई अन्य योजनाएं प्रमुख रही जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 25 लोगों के आवेदन लिए गए। वरासत एक ,राशन कार्ड 15 ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में18 लोगों ने आवेदन किया। वृद्धा पेंशन पांच , दिव्यांग पेंशन एक, विधवा पेंशन एक 5 जॉब कार्ड 5 बनाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी जयप्रकाश यादव ने ग्रामीणों को बताया गया कि जिन लोगों के पास कागजात उपलब्ध हैं वह आज अभी उपलब्ध करा दें ताकि उनका ऑनलाइन करवाया जा सके । जिनके पास कागजात अभी उपलब्ध नहीं है वह चार-पांच दिनों के अंदर में अपने समस्त कागजात संबंधित योजना का लाभ लेने के लिए लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी के पास जमा कर दें । साथ ही साथ जी आर एस राम अवतार ने जल शक्ति योजना के तहत जल संचयन वृक्षारोपण , स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता ,पर्यावरण आदि विषयों पर जानकारी दी इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामदुलार बिंद नेपाल अनीता का उत्तम राधेश्याम तकीनीकी सहायक दल सिंगार राम अवतार राजेश बिंद सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment