.

.

.

.
.

अहरौला: सड़क के गड्ढों में धान रोप जताया विरोध, आये दिन होती है दुर्घटनाएं

अहरौला: आजमगढ़ : मंगलवार को अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर स्थित लंगड़गंज बाजार में बाजार वासियों ने भ्रष्टाचार निवारण मंच के लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में रास्ते के गढ्ढों में धान रोप कर विरोध जताया। बताते चलें लंगड़ गंज बाजार में स्थित चौराहे के इर्द-गिर्द बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें 1 फीट तक पानी जमा है। जिसके चलते लगातार यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कोई न कोई कीचड़ में गिर कर घायल होता रहता है। बाजार होने के चलते इसके इर्द-गिर्द जलपान की कई दुकानें हैं और इस पानी के बदबू व दुर्गंध से लोग बैठ भी नहीं पाते हैं। गुजरने वाले वाहनों से उठे कीचड़ दुकानों पर बैठे लोगों कपड़े भी खराब कर देते हैं जिसके चलते कई बार यहां वाहन चालको और राहगीरों से हाथापाई की स्थिति भी बनती रहती है। कई बार क्षेत्रवासियों ने इस गड्ढों को भरने के लिए मांग कर चुके हैं लेकिन यहां के गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। विगत फरवरी में इन्हीं गड्ढों के चलते गन्ने से लदा ट्रेलर चौराहे पर ही पलट गया था कई जाने बड़ी मुश्किल से बची कई बाइक,साइकल,ठेला दब कर नष्ट हो गये थे। यहां कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और इन गड्ढों को भरने के लिए विभाग द्वारा किसी तरह की कोई कवायद नहीं की गई जबकि बार-बार क्षेत्र के लोग इसकी मांग करते रहे हैं। आज ये गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं।लोगो ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण के लिए सङक पर धान रोप निर्माण की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, मुन्ना मौर्य, कृष्ण मुरारी मौर्य, महावीर उपाध्याय, सुरेश सिंह, विशंभर, मंगेश यादव, डॉक्टर पप्पू, बेचन गुप्ता, दिलीप, बुनेलअहमद, रणविजय, बुद्धिराम,छागुर, अवधेश निषाद, निरहू, मिथिलेश,सीताराम, अब्दुल्लाह,राजमणि यादव आदि लोग मौजूद रहे। फोटो मेल पर।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment