.

.

.

.
.

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की चेतावनी, 01 हफ्ते में हो विद्युत् आपूर्ति में सुधार,अन्यथा होगा आंदोलन

लचर आपुर्ति से किसान , बुनकर, व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है,बिजली विभाग पर कोई असर नहीं है - अखिलेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष

आजमगढ़ :  मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर बिद्युत आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो समाजवादी पार्टी नेता आंदोलन करेगे। मंगलवार को पार्टी कार्यालय सठियांव पर हुई बैठक के दौरान फैसला लेते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिले में सूखे के बाद बिजली की लचर आपूर्ति से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और विभागीय कर्मचारी व अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि खेतों में खड़ी धान व गन्ना के साथ अन्य फसलें सूख रही है। इस तरह की बिजली आपूर्ति का सामना जनता ने अब तक नहीं किया था। एक घंटे के दौरान 28 बार विद्युत का आना जाना लगा रहता है जिससे  समझा जा सकता है कि विभाग के लोग कितने जिम्मेदार है। हाल है की बिनाई , तनाई, कुटाई, पिसाई सब कार्य बाधित है। कारोबार महीनो से ठप्प पड़ा है। शिकायत करने पर विभाग के लोगों पर इसका असर नहीं होता। जेई, एसडीओ कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं। लो वोल्टेज के चलते नलकूप नहीं चल रहे हैं। मुबारकपुर हो या जहानगंज सब जगह समस्या एक जैसी है। बुनकर, व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है। एक सप्ताह के अंदर सुधार न हुआ तो सपाई सड़कों पर उतरने को मजबूर होगें। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्षता शोभनाथ यादव व संचालन बहादुर यादव ने किया जिसमें मुख्य रूप से रामचंद्र यादव, देवसी प्रसाद यादव, राधेश्याम भारती, चंदन, शमशुद्दीन, असमर, जितेंद्र, रंजू,रमेश, हरेन्द्र, लालचंद यादव प्रधान, देवनाथ प्रधान आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment