.

.

.

.
.

आजमगढ़: अकीदत के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस,अखाड़ों के खिलाड़ियों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

चार अखाड़ों के जुलूस कदीमी रास्तों से बाना बनेठी, जंजीरी व आग के खेल का प्रदर्शन करते रहे

आजमगढ़ : नगर क्षेत्र में दसवीं मोहर्रम (यौमे आशूरा) का जुलूस मंगलवार को अकीदत के साथ निकाला गया। चार अखाड़ों के जुलूस कदीमी रास्तों से बाना बनेठी, जंजीरी व आग के खेल का प्रदर्शन करते रहे। जुलूस नगर के विभिन्न मुहल्लों से गुजरते हुए कर्बला मैदान पहुंचा, जहां रात तक अखाड़ों के खिलाड़ी हैरतअंगेज प्रदर्शन किये।
दसवीं मोहर्रम का जुलूस मुहल्ला बाजबहादुर कोट अखाड़ा मैदान से नाएब उस्ताद सलीम अहमद खान के नेतृत्व में निकाला गया। अखाड़े के खिलाड़ियों ने बाना बनेठी, आग के खेल आदि का प्रदर्शन करते हुए जुलूस की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। जुलूस बाजबहादुर से निकलकर टेढ़िया मस्जिद, हर्रा की चुंगी, वापस टेढ़िया मस्जिद, कोट किला होते हुए तकिया पहुंचा। वहीं पहाड़पुर अखाड़े के उस्ताद अब्दुल अजीज खान के नेतृत्व में पहाड़पुर अखाड़ा जुलूस निकला, जो निस्वॉ स्कूल की गली होते हुए पांडेय बाजार चौराहा, शिब्ली कॉलेज रोड होते हुए तकिया पहुंचा। दोनों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों का प्रदर्शन करते हुए पुरानी कोतवाली जामा मस्जिद होते हुए बदरका कर्बला मैदान पहुंचे। दूसरी तरफ मोहल्ला कटरा अखाड़ा के उस्ताद मुन्ना कुरैशी एवं जामा मस्जिद अखाड़ा के उस्ताद इलियास अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। दोनों अखाड़े साथ-साथ ज्योति निकेतन चौराहे के पास कब्रिस्तान शेख लाल मोहम्मद शाह तक पहुंचे। वहां से वापस कटरा, पुरानी सब्जीमंडी, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, कोट किला, दलालघाट, पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद होते हुए पानी की टंकी स्थित कर्बला मैदान पर देर रात पहुंचे। जहां पर चारों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों का जबरदस्त प्रदर्शन देर रात तक करते रहे। इस मौके पर कोट अखाड़ा उस्ताद जुबैर अहमद खान, सलीम अहमद खान, मुफीद अहमद खान, इश्तियाक अहमद, मो.उबैद खान, महमूद खान, तौहीद अहमद खान, अब्दुल अजीज खान, परवेज अहमद, मोहम्मद सैफ, मुन्ना कुरैशी, मोहम्मद अफजल, जहीर अहमद, इलियास अहमद आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment