.

.

.

.
.

लोन वसूली के लिए घर पंहुचे बैंक मैनेजर को कर्जदार ने पिस्टल ले कर दौड़ाया,मुकदमा दर्ज

सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव  का है मामला 

आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव में ऋण के बकाए रुपये की वसूली के लिए शनिवार की सुबह घर पर पहुंचे यूबीआइ के ब्रांच मैनेजर को कर्जदार ने पिस्टल लेकर दौड़ा लिया। मौके से जान बचाकर भागे बैंक मैनेजर ने सरायमीर थाना में पहुंच कर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है।
सिकरौर सहबरी गांव निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मुश्ताक अहमद ने यूबीआइ से स्विफ्ट कार का फाइनेंस कराया था। उक्त कार का 3 लाख 52 हजार 358 रुपये ऋण का व अतिदेय राशि का 28 हजार 962 रुपये बकाया है। इसके अलावा उक्त व्यक्ति के ऊपर एमडी राइस मिल का भी बकाया चल रहा है। यूबीआइ की शाखा सरायमीर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार दूबे का कहना है कि वसूली के लिए बैंक कर्जदार ग्राहकों को टेलीफोन, घर पर पहुंच कर व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर या नोटिस जारी कर वसूली के लिए प्रयास करता है। वे अपने सहयोगी विजय के साथ शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे मोहम्मद दानिश के यहां बैंक के बकाया धनराशि की वसूली के लिए गए थे। आवाज देने पर दानिश का भांजा बाहर निकलकर आया और बताया कि मामू घर पर नहीं है। उन्होंने जब भांजा से कहा कि अंदर से मामू की आवाज आ रही है। इतने में दानिश घर के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल लेकर बाहर आया और उसे धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। वे दोनों आरोपित के घर से जान बचाकर भागे और सरायमीर थाने पर पहुंच कर पुलिस के साथ ही अपने बैंक के अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर यूबीआइ के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश राय, उप क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र सिंह भी सरायमीर थाने पर पहुंच गए। यूबीआइ सरायमीर के शाखा प्रबंधक ने इस मामले में दानिश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सरायमीर थाने पर तहरीर दी। सरायमीर थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर ने कहा कि बैंक मैनेजर की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment