जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है- हवलदार यादव, निवर्तमान सपा अध्यक्ष
आजमगढ़: बकाया किराया भुगतान को लेकर जिला पंचायत की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सपा के जिला कार्यालय पर लाखों रुपये बकाया है। कई बार नोटिस जारी करने और अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी जमा नहीं किया गया। ऐसे में अब भू-राजस्व की भांति वसूली के लिए आरसी जारी करने की तैयारी चल रही है, जबकि जिला पंचायत के अधीन विभिन्न भवनों में संचालित चकबंदी विभाग पर लाखों रुपये किराया बाकी है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह ने बताया कि सपा के जिला कार्यालय पर इस वर्ष मार्च तक पांच लाख, 50 हजार, 624 रपये किराया का भुगतान बाकी था, जो वर्तमान में बढ़कर पांच लाख, 70 हजार, 774 रुपये पहुंच गया है। भुगतान के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन फिर भी जमा नहीं किया गया। अंतिम नोटिस के बाद 30 अगस्त तक समय लिया गया था फिर भुगतान नहीं किया गया। अब आरसी जारी की जाएगी। इस मामले में निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जिला पंचायत का किराया बाकी है, जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के अधीन विभिन्न भवनों में संचालित चकबंदी कार्यालयों पर वर्ष 2006 से 31 लाख रुपये बकाया है। किराया निर्धारण के लिए विगत एक माह से आयुक्त कार्यालय भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment