जांच टीम ने कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की
जहानागंज (आजमगढ़) : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिना पंजीकरण के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित किए जा रहे नर्सिंग होम व अस्पताल पर नकेल कसी है। जहानागंज क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के आधा दर्जन अस्पतालों व सोनोग्राफी सेंटरों पर छापेमारी की। किसी भी अस्पताल पर मानक पूरा नहीं मिला। जांच टीम ने कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की है। जांच टीम गौरव जच्चा-बच्चा केंद्र, शिवम नर्सिंग होम, हर्ष हॉस्पिटल व नर्सिंग होम सहित कई सोनोग्राफी सेंटरों पर छापेमारी की। यहां कई खामियां मिली। टीम ने नोटिस जारी कर सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की है। जांच टीम ने देखा कि एक सोनोग्राफी सेंटर पर पोर्टेबल मशीन रखी गई जो पूर्णतया नियम के विरुद्ध था। जांच टीम प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय ने बताया कि एक भी नर्सिंग होम मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है। जच्चा बच्चा केंद्र पर दो बच्चों को बंद कमरे में रखा गया था। जहां न लाइट न कोई व्यवस्था थी। इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। पांडेय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जो अनियमितता है उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में डॉ. कुशलनंदन सिंह व डॉ. अरविद शाह सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment