शांति समितियों में युवा वर्ग तथा महिलाओं को भी शामिल करें,- जिलाधिकारी
शांति समिति में आपराधिक छवि का सदस्य नही होना चाहिए- एसपी
आजमगढ़ 18 सितम्बर-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, भूमि विवाद एवं प्रवर्तन कार्य तथा आगामी त्यौहारों पर शांन्ति व्यवस्था, सफाई, विद्युत आदि से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। प्रत्येक थानों पर विवाद रजिस्टर बनाया गया है तथा लेखपालों द्वारा भी ग्रामवार विवाद रजिस्टर तैयार किया जा चुका है, इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक थानों पर जाकर विवाद रजिस्टर में दर्ज समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि उक्त विवादों को निस्तारित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करंे। आगे जिलाधिकारी ने शांति समितियों के पुनर्गठन के संबंध में बताया कि सभी थानों पर इसके लिए पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होने सीओ/एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डायनेमिक परिवर्तन हो रहा है, उसके आधार पर शांति समितियों का पुनर्गठन करना सुनिश्चित करें। शांति समितियों में युवा वर्ग तथा महिलाओं को भी शामिल करें, किसी भी दशा में शांति समिति में आपराधिक छवि का सदस्य नही होना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समिति भी संचालित है। उन्होने एसएचओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक करें। जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों नवरात्र, दशहरा पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम तथा सीओ को निर्देश दिया कि दुर्गा पण्डाल समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा उन्हें पण्डाल तथा डीजे से संबंधित नियमों की भी जानकारी दें। आगे उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जहाॅ-जहाॅ दुर्गा पण्डाल लगाये जाते हैं, वहाॅ पर जो नंगे तार या ट्रांसफार्मर खराब हैं, उसे ठीक करायें, तथा जहाॅ-जहाॅ पण्डाल लगाये जाने हैं, उसकी सूची संबंधित एसडीएम से प्राप्त कर लें। उन्होने समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराना सुनिश्चित करें तथा कहीं भी वाॅटर सप्लाई की समस्या नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अपराध के अन्तर्गत समस्त सीओ को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी माफिया हैं, तथा उनका केस कोर्ट में चल रहे हैं, उनकी सूची उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही यदि कहीं भी अभियोजन की तरफ से कोई भी समस्या हो तो उसकी भी सूचना उपलब्ध करायें। आगे जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शस्त्र के दुकानों का सत्यापन 30 सितम्बर 2019 तक प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, इसमें जहाॅ-जहाॅ पटाखों का भण्डारण होता है, उन जगहों का 30 सितम्बर 2019 तक शत प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने समस्त सीओ/एसएचओ को निर्देश दिये कि पीस कमेटी में अच्छी छवि वाले व्यक्तियों को ही रखें तथा इसमें प्रत्येक वर्ग के लोगों को भी शामिल करें। उन्होने सीएम पोर्टल पर लम्बित संदर्भाें के संबंध में कहा कि प्रकरणों का निस्तारण सब इंस्पेक्टर रैंक से नीचे के अधिकारी निस्तारण न करें, प्रकरणों का स्वयं जाॅच करें और प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि भूमि विवादों को गम्भीरता से लें, इस तरह के विवादों का निस्तारण एसडीएम से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तायुक्त निस्तारण करें। इस अवसर पर सीआरओ हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, एसपी ट्रैफिक मो0 तारीक, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, एसओ, समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत सहित प्रशासन/पुलिस के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment