.

.

.

.
.

वर्षा व आसमानी बिजली से होने वाली हानि पर तत्काल सहायता प्रदान की जाए - एडीएम

वर्षा, आकाशीय विद्युत् से होने वाली जनहानि/पशुहानि ,कच्चे मकानों के मामलों की होगी दैनिक रिपोर्टिंग 

अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को घाघरा  की कटान पर निरंतर नजर रखने के निर्देश  

आजमगढ़ 18 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद ने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों से कहा है कि वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद में लगातार वर्षा हो रही है तथा अगलेदिनों दिनों में भी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। इस वर्षा एवं आकाशीय विद्युत गिरने के कारण जनहानि/पशु हानि कच्चे मकान प्रभावित हो रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि यदि आकाशीय विद्युत से जनहानि/पशुहानि होती है तो प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल अनुमन्य सहायता प्रदान की जाय, तथा समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अपनी तहसीलों में जीरो टालवेंस बनाये रखें। इसी प्रकार घाघरा नदी की कटान पर निरन्तर दृष्टि रखी जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को निर्देशित किया है कि प्रतिदिनि अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 से सम्पर्क बनाये रखें।
उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार से कहा कि आपकी तहसील क्षेत्र में यदि पिछले 24 घण्टे में (पिछले दिन के अपरान्ह 12ः00 बजे से वर्तमान दिवस के अपरान्ह 12ः00 बजे तक) उक्त आपदाओं से क्षति की दैनिक सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन अपरान्ह 3ः00 बजे तक जनपद के आपदा कार्यालय की ई-मेल ddmaazm@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजें (यदि तहसील में उक्त अवधि में कोई आपदा/घटना घटित नही हुई है तो भी सूचना शून्य दर्शाकर रिपोर्ट भेजें)। घटना की पहली सूचना आईजीआरएस एवं रेवेन्यू आफिसर के नाम से बने व्हाट्सअप गु्रप पर भी दी जाये ताकि जनपद स्तर पर घटना की माॅनीटरिंग कर प्रदेश स्तर पर सूचना प्रेषित की जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment