शिविर में भार्गवा फाइटो लैब प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हड्डियों की मुफ्त जांच की जाएगी- डा. भक्तवत्सल,अध्यक्ष,अरोग्य भारती ,गोरक्ष प्रांत
आजमगढ़: लगातार बढ़ रहे अस्थि रोग और गरीबों को त्वरित उपचार न मिलने से हो रही समस्या को देखते हुए 22 सितंबर को दास होमियो फार्मेसी, चौक पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक चलने वाले इस शिविर में हड्डियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। अरोग्य भारती के गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष डा. भक्तवत्सल ने बताया कि शिविर में भार्गवा फाइटो लैब प्राइवेट लिमिटेड हड्डियों की मुफ्त जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के समय में अस्थिरोग एक बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे है। गरीबों को उचित उपचार न मिलने के कारण उनकी समस्या काफी बढ़ जाती है और उनके लिए चलना फिरना भारी हो जाता है। गरीब भी बेहतर उपचार पा सके इसके लिए ही इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डा. देवेश दुबे, अभिषेक सिंह, डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय डालमिया, संजय श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, संजय रूंगटा, देवी प्रसाद तिवारी आदि ने अधिक से अधिक लोगों को शिविर में भाग लेने तथा हड्डी की जांच कराने की अपील की।
Blogger Comment
Facebook Comment