.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गले से चेन उड़ाने वाले 02 महिला,एक पुरष गिरफ्तार,03 अदद सोने की चैन,बोलेरो बरामद

सार्वजानिक ऑटो में बैठ कर साथ की बच्ची की तबियत ख़राब होने का बहाना बना सीट बदल उड़ाते थे आभूषण 

आजमगढ़ : जिले के देवगांव थाना में गुरुवार को पीड़िता मंजू चौरसिया पत्नी गोपाल चौरसिया नि0 मथुरापुर (नन्दापुर) थाना देवगाँव ने चना दिया था कि दिनांक 13.09.19 को लालगंज फलमण्डी, लालगंज से देवगाँव आटो से आ रही थी कि रास्ते में आटो में बैठी महिलाओं द्वारा मेरे गले की सोने की चेन काट लिया तथा उन्ही गैंगो द्वारा अलग अलग दिन में मेरे अलावा मेरे कस्बे की ही सरिता गुप्ता तथा नूरजहाँ का भी चैन उन महिला चोरो द्वारा चुरा लिया गया है। इस सूचना पर थाना देवगांव परर मु0अ0सं0- 186/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो.त्रिवेणी सिंह ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ श्री पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री अजय कुमार यादव के कुशल निर्देशन मे शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने मय़हमराह फोर्स के रेतवाचन्द्रभानपुर अम्बेडकर प्रतिमा के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की लालगंज क्षेत्र मे हो रही चोरियों के गैंग में जो महिलाओ के गले से चैन काट कर निकाल लेते है । वह लोग एक बोलरो वाहन से किसी घटना को अंजाम देने के लिए पुनः घुम रहे है जो गैंग अभी बोलोरो व रंग सिल्वर नं0 UP53BP5319 से नरसिंहपुर से रणमो नहर पटरी होकर लालगंज आ रहे है । यदि शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते है । उपरोक्त के सम्बन्ध मे सूचना देकर प्रभारी चौकी लालगंज को बैरीडीह मोड पर बुलाया कुछ ही देर मे प्रभारी चौकी अनिल कुमार सिंह मय हमराह का0 सुनील कुमार यादव व महिला आरक्षी रोशनी व म0का0 खुशबू बैरीडीह मोड उपस्थित आये ।मुखबीर की बात पर विश्वास कर मयहमराही फोर्स साथ लेकर नहर पटरी के पास बनी दुकान दुर्गा टेड्रर्स की आड मे खडे होकर वाहन का इंतजार करने लगे कि कुछ ही समय पश्चात एक बोलेरो व रंग सिल्वर आते दिखाई दिया जिसे आने पर अचानक सडक पर रुकने का इशारा किया जो गाडी पीछे मोडने का प्रयास किया जिसे घेर कर पुलिस बल की मदद से 03 अभियुक्त / अभियुक्ता को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । पकडे गये अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम पता पुछा गया तो 1. जितेन्द्र यादव पुत्र लक्ष्मी नरायन नि0 नीबूदूबे थाना बड़हलगंज गोरखपुर , रीना उर्फ मीरा पत्नी संतोष लोना नि0 नरसिंहपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ , संगीता पत्नी राजेश लोना नि0 नरसिंहपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ पता चला । उनकी जामातलाशी पर उनके पास से चोरी की 03 अदद सोने की चैन तथा घटना के बाद जिस बेलोरो गाड़ी से भाग जाते थे वह बेलोरो गाड़ी भी बरामद हुयी। कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग इसी तरह से आटो में बैठकर महिलाओ से चैन काट लिया करते है तथा चोरी करने के बाद इसी बेलोरो गाड़ी से भाग जाते है तथा पूर्व में कई बार जेल भी जा चुकी है तथा अभी हाल में थाना गंभीरपुर आजमगढ़ से चैन चोरी में ही जेल गयी थी जेल से छूट कर आयी है। एसपी ने इनकी कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया की यह लोग बाजार के बाहर अपनी बोलेरो खड़ी कर सामान्य यात्री बन कर ऑटो रिक्शा बैठ जाते थे और अपने साथ एक छोटी बच्ची को लेकर भी चलते थे बीच रास्ते में बच्ची की तबियत खराब होने या उलटी आने का बहाना बना कर अन्य सवारियों संग सीट बदलने का नाटक कर उस दौरान महिलाओं की सोने चेन उड़ा दिया करते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment