.

.

.

.
.

आजमगढ़ : महराजगंज थाना पुलिस ने चोरी की 06 मोटरसाईकिल बरामद किया, दो गिरफ्तार

आजमगढ़ : जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश के क्रम में सक्रिय हुई जिले की महराजगंज थाना पुलिस ने चेकिंग दौरान एक चोरी की बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 05 अन्य बाइक भी बरामद हुई वाहन चोर गिरोह पर्दाफाश हो गया। एसपी अनुसार महराजगंज थाना प्रभारी अनवर अली खाँन, उ0नि0 अवधेश त्रिपाठी, उ0नि0 छुन्ना सिंह मय फोर्स के साथ क्षेत्र में मामूर थे मुखबीर खास ने सूचना दिया कि जनपद अम्बेडकरनगर से 03 व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर बिना नम्बर की जिस पर बैठकर महराजगंज की तरफ आ रहे है । इस सूचना परएसओ महराजगंज मय फोर्स जनपद अम्बेडकरनगर बार्डर के भैरोदासपुर पुलिया पर वाहन चेकिंग करने लगे, दौरान वाहन चेकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर पर सवार 03 लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। शेष पकडे गए दो लोगों में एक बबलू उर्फ संतोष पुत्र रामनिवास साकिन बौड़िया थाना महराजगंज और गोलू उर्फ शुभम सिंह पुत्र प्रेमचन्द सिंह साकिन तमरुवा थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बताया गया की भागे हुए अपराधी नाम रोहित सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी धनधारी थाना कप्तानगंज । पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हम लोग जनपद अम्बेडकरनगर व आजमगढ़ के बाजार व मन्दिरों के आसपास से गाड़ियों को चुराते है, तथा फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ियों को ग्राहक की तलाश कर बेंच देते है पकड़े गये व्यक्तियों के निशानदेही पर अभियुक्त गोलू के दरवाजे से 05 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment