.

.

.

.
.

बरदह : अराजकतत्वों ने एक माह में दूसरी बार क्षतिग्रस्त किया राजा सुहेलदेव की मूर्ति

 पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम मार्टीनगंज ने ग्रामीणों का समझा-बुझा कर मूर्ति की मरम्मत कराया 

आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र के महुजा मोड़ स्थित राजा सुहेलदेव की मूर्ति को बुधवार की रात में अराजकतत्वों ने एक माह में दूसरी बार तोड़ दिया। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की गुरुवार को सुबह खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोश हो गए । दूसरी बार मूर्ति टूटने पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम मार्टीनगंज धीरज श्रीवास्तव ने ग्रामीणों का समझा-बुझा कर मूर्ति की मरम्मत कराई। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
बरदह थाना क्षेत्र के महुजा मोड़ के पास घोड़े पर सवार राजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापित की गई है। पिछले माह भी प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस बीच बुधवार की रात में भी अराजकतत्वों ने मूर्ति के घोड़े की पूछ को तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई ,तो क्षेत्रीय ग्रामीण एक जुट होकर महुजा मोड़ पर एकत्रित होने लगे । अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोशित होने की खबर मिलते ही एसडीएम मार्टीनगज धीरज श्रीवास्तव बरदह थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बसपा विधायक एवं पूर्व विधान सभाध्यक्ष सुखदेव राजभर की मौजूदगी में ग्रामीणों से दो घंटे तक बातचीत के बाद मामला शांत हुआ । क्षतिग्रस्त मूर्ति को सही कराया। ग्रामीणों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बरदह एसओ दिनेश कुमार यादव ने आश्वसन दिया कि जल्द ही शरारतीतत्व पकड़े जाएंगे । इस दौरान ग्रामीण सुक्खू यादव, अभिषेक मिश्रा, अशोक राजभर ,ग्राम प्रधान सलीम, प्रमोद राजभर ,डब्बू राजभर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment