आजादी के बाद से अब तक कश्मीर की जितनी भी समस्याएं थी उनका समाधान हो गया-दुर्गा प्रसाद अस्थाना
आजमगढ़ : योग मंच कुंवर सिंह उद्यान के तत्वाधान में हर रोज की भांति योग साधकों ने योगाचार्य देवविजय यादव के सानिध्य में योगाभ्यास किया एवं योगाभ्यास के बाद कश्मीर पर केंद्र के फैसले को लेकर कुंवर सिंह उद्यान से भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा कुंवर सिंह उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौराहा घंटाघर सिविल लाइन, नगर पालिका होते हुए पुनः कुंवर सिंह उद्यान पहुंची जहां लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डीन दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने कश्मीर फैसले को लेकर कहा कि बहुत अच्छा फैसला है इस फैसले को लेकर पूरा देश एक झंडे के नीचे आ गया है सरकार के इस फैसले से आजादी के बाद से अब तक कश्मीर की जितनी भी समस्याएं थी उनका समाधान हो गया कश्मीरी पंडितों की समस्या का भी समाधान हो गया इसके लिए हम केंद्र की सरकार को बधाई देते हैं। इस मौके पर पूर्व डिप्टी कमिश्नर अशोक शुक्ला ,गौतम जायसवाल, जय श्री यादव ,गिरिराज अग्रवाल रवी प्रकाश यादव, दीपक जायसवाल ,ओमकार पांडे ,शंकर ,बड़े लाल गुप्ता,आशा सिंह ,पूनम अस्थाना ,साधना यादव ,सरोज शुक्ला ,बंदनी अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment