.

वीरांगना शाखा ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिला अस्पताल में गोष्ठी आयोजित किया

स्तनपान कराने वाली माताओं को ब्रेस्ट कैंसर नही होता, माँ और बच्चे के बीच लगाव बना रहता है- अमितलता सिंह 

आजमगढ़। विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत वीरांगना शाखा की सदस्यों ने महिला अस्पताल में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें माँ के दूध के लाभों के बारे में बताया गया। 
शाखा सचिव अलका सिंह ने बताया कि माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध अत्यंत लाभकारी होता है। इसमें ऑक्सिटोसिन नामक हार्मोन पाया जाता है जो कि बहुत गुणकारी होता है। इससे बच्चे को जन्म के बाद वाला जॉन्डिस नामक बीमारी नही होती है। इसके अलावा इस दूध में बहुत सारी एंटीबाडीज पाई जाती हैं, जिससे बच्चे को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। माँ का दूध पीने वाले बच्चों को बड़ी उम्र में हार्ट अटैक का भी खतरा कम होता है। बच्चा भविष्य में 15 वर्ष से कम उम्र की डायबिटीज से बचा रहता है। और बच्चों में जो मोटापा बढ़ता जा रहा है ये भी एक तरह की बीमारी है, उससे भी निजात मिलती है।
अमितलता सिंह ने बताया कि बोतल को दूध पिलाने के लिए, बार बार स्टरलाइज करना पड़ता है, यदि जरा सी भी चूक हुई तो बच्चे को डायरिया हो जाता है जो कि खतरनाक भी हो सकता है। माँ का दूध पीने वाले बच्चों को हमेशा ताज़ा दूध प्राप्त होता है। इसके अलावा माँ को भी को फायदे हैं, जैसे की स्तनपान कराने वाली माताओं को ब्रेस्ट कैंसर नही होता। माँ और बच्चे के बीच प्यार और लगाव बना रहता है। आजकल के बच्चे बोतल से दूध पीते हैं तो उन्हें माता-पिता से लगाव नही रहता है। एक दूरी सी बनी रहती है। अतः स्तनपान से अनेकों लाभ हैं, इसलिए ये अपील की गई कि प्रत्येक माँ को अपने बच्चे को दूध जरूर पिलाना चाहिए। ये बच्चे का अधिकार भी है। जो उसे ईश्वर ने दिया है। साथ ही अपना दूध पिलाने से दो बच्चों के जन्म में अंतर भी स्वतः हो जाता है। गोष्ठी के बाद सभी माताओं और होने वाली माताओं को फल औऱ मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर कई वीरागनाएं मौजूद रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment