एक शिक्षक को प्रवेश समिति का संयोजक बनाने पर छात्र कर रहे हैं विरोध
आजमगढ़ : श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर के शिक्षक को प्रवेश समिति का संयोजक बनाने पर मंगलवार को छात्र लामबंद हो गये। आक्रोशित छात्रों ने कालेज गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किये। साथ ही डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। श्रीदुर्गाजी पीजी कालेज चंडेश्वर के शिक्षक मुकुल दत्त पाण्डेय को प्रवेश समिति कृषि संकाय का संयोजक बनाये जाने पर छात्र मंगलवार को नाराज हो गये। छात्रसंघ अध्यक्ष अभय यादव के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज गेट पर तालाबंदी कर मोर्चा खोल दिया। साथ ही शिक्षक को तत्काल पद से हटाये जाने की मांग करते हुये नारेबाजी करने लगे। अभय यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षक मुकुल पर कई विभागों में घोटाले का आरोप है। उन पर आरोप लगने के बाद उन्हें समिति से इस्तीफा भी देना पड़ गया था। महाविद्यालय में लगभग 30 शिक्षक है, उनमें से किसी को प्रवेश समिति का संयोजक बनाया जाय। इसके बाद छात्रों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया। मौके पर तरुण यादव, विशाल यादव, दीपक यादव, पंकज यादव, दीपक चौहान, दीपक सरोज, विकास यादव, अजय गोंड, प्रवीण चौहान, सन्नी यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment