ढोल-बाजे के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा बांटी मिठाई
आजमगढ़ : स्वाभिमान मंच ने अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहा आज़मगढ़ पर, भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी द्वारा धारा 370 व 35(ए) हटाये जाने पर पर धन्यवाद यात्रा निकालकर, ढोल-बाजे के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाकर , मिठाइयां बांटकर खुशियां जाहिर किया। स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि धारा 370 व 35 (ए) के वजह से कश्मीर का विकास नही हो रहा था, धारा 370 व 35 (ए) से लोकतंत्र का गला घोंटकर भ्रष्टाचार फैलाया गया और देशद्रोहीओ को बढ़ने का मौका दिया गया,धारा 370 व 35 (ए) की वजह से वहां कोई कंपनी नही खोल सकता था, वहां न कोई बाहरी मकान खरीद सकता था, न कोई जमीन खरीद सकता था ,इस वजह से वहां न शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हुई न चिकित्सा व्यवस्था ठीक हुई,कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह पर चाहते हुए भी कोई अपना आशियाना नही बना सकता था, आज तक जम्मू कश्मीर के बच्चो को शिक्षा का अधिकार नही मिला अब जम्मू कश्मीर ठीक प्रकार से भारत गणतंत्र का अभिन्न अंग बन चुका है और ठीक प्रकार से अब कश्मीर वासी पूरे देश के साथ घुलमिल कर रह सकेंगें। अब आतंकवादी संगठन आईएसआईएस, सिम्मी,लश्कर व अलगाववादी भूत युवाओं को ग़ुमराह नही कर पाएंगे। अजय यादव एडवोकेट ने कहा कि धारा 370 हटाकर केंद्र सरकार ने पूरे देशवासियों के दिल जीत लिया है, सभी लोग उत्साहित है और यह देशवासियों के लिए बहुत बड़ी विजय है। इस मौके पर स्वाभिमान मंच के रजनीश श्रीवास्तव एडवोकेट, मयंक कुमार सिंह,अंकित राय, चन्द्रहास राय, रवि प्रताप सिंह,राघवेंद्र मिश्रा, पंकज शर्मा, विपिन कुमार, रणविजय सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आज़मगढ़ के अजय यादव एडवोकेट, शीला गुप्ता एडवोकेट,अजय कुमार सिंह एडवोकेट, अमन श्रीवास्तव, सत्य विजय राय एडवोकेट, ओमप्रकाश पांडेय एडवोकेट,राजेश राय एडवोकेट,रामजी अस्थाना एडवोकेट संजय द्विवेदी एडवोकेट, कल्पनाथ पांडेय एडवोकेट,समर प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, हिमांशु यादव, सुरेश सरोज, राज सिंह,साहिल राय, सुरेश सरोज, शुभांशु पांडेय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, आलोक यादव, विकास यादव, सौरभ सिंह केशव, सौरभ श्रीवास्तव, शुभम सिंह, सोनु दुबे, मनीष पांडेय,पुनीत सिंह, आदित्य चौबे सहित दर्जनों स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहें व माननीय प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment