.

निजामाबाद : सम्पूूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने की जनसुनवाई

समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा- डीएम 

आजमगढ़ 06 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील निजामाबाद के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 204 मामले आये, जिसमे से 16 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 188 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 143, पुलिस के 35, विद्युत के 12, विकास के 09, आबकारी के 01, शिक्षा के 02, पीडब्ल्यूडी के 01 तथा समाज कल्याण के 01 मामले शामिल हैं।
प्रार्थी कमलेश तथा संतोष ग्राम खेरा परवेजपुर तहसील निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी के ग्राम खेरा परवेजपुर में खोर के गाटे पर मकान बनाकर व काली जी के स्थान पर गामा पुत्र चन्द्रजीत द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासी को खोर से आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है व वर्षा का पानी भी बाधित हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को उक्त प्रकरण के तथ्यों की जाॅच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रार्थी मो0 हाशिम पु0 करामत मोहल्ला हुसेनाबाद, निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी ने मौजा फरहाबाद गाटा सं0 114 रकबा 35 कड़ी का बैनामा बंशीधर पुत्र बसन्ता से दिनांक 20 दिसम्बर 2004 को कराया और बैनामे के दिन/समय ही विक्रेता ने प्रार्थी द्वारा कब्जा दखल स्थायी रूप से करा दिया गया और उसकी समय प्रार्थी द्वारा पीलर बनाकर कब्जा दखल करके उपयोग करते चले आ रहे हैं। अब विक्रेता बंशीधर की मृत्यु हो चुकी है और उनके लड़के आदित्य नारायण व विशाल कुमार पुत्र बंशीधर व मुन्नी देवी की नीयत खराब है और वह प्रार्थी की भूमि पर अवैध ढ़ंग से कब्जा करना चाहते हैं और उनके पट्टीदार विष्णुदयाल पुत्र बसन्ता आदि कहते हैं कि सड़क पर तुमने ज्यादा कब्जा किया है, तुम अपना पीलर हटा लो, जबकि उक्त मौजूदा लम्बाई, चैड़ाई के अनुसार प्रार्थी की भूमि कुछ कम ही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को निर्देश दिये कि पुलिस एवं रेवेन्यु की संयुक्त टीम भेजकर उक्त प्रकरण का समाधान करायें।
प्रार्थी प्रधान ग्रामसभा फरिहा एवं अन्य ग्रामीण जनता ग्राम फरिहा तहसील निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि सार्वजनिक रास्ते का इस्तेमाल दक्षिण की बस्ती एवं समस्त ग्रामवासी का पोखरा पर सुबह शाम के क्रिया कलाप एवं अन्य कार्याें से आने जाने में प्रयोग करते हैं, परन्तु गाॅव के फैजान पुत्र इसरार व मंगला प्रसाद पुत्र राजाराम द्वारा रास्ते में दीवाल बनाकर शौचालय की लैट्रिन बनाकर पन्नी का तिरपाल लगाकर गड्ढ़ा खोदकर रास्ते को अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है। जिसे पूर्व में उप जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर अतिक्रमण को सार्वजनिक रास्ते से खाली कराया गया था। उपरोक्त व्यक्ति अपनी गुण्डागर्दी के बल पर पुनः सार्वजनिक रास्ते पर दीवाल आदि बनाकर अतिक्रमण कर दीवानी न्यायालय में वाद सं0 995 फैजान आदि बनाम एसडीएम निजामाबाद एवं अन्य को पक्ष बनाकर सार्वजनिक रास्ते पर दावा दाखिल कर दिया, जो दिनांक 23 जुलाई 2018 को खारिज कर रास्ता बदस्तूर कायम कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण में तथ्यों की जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रार्थिनी मुराती देवी पत्नी स्व0 कैलाश ग्राम लारपुर ब्लाक तहबरपुर तहसील निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थिनी का मकान खपड़ैल का था, जो जुलाई माह में बरसात के कारण गिर गया है, प्रार्थिनी उसी में अपना गुजर बसर कर रही है। प्रार्थिनी ने सहायता हेतु लेखपाल से बार-बार कहा, लेकिन लेखपाल हिला हवाली करते हैं। जिस पर एसडीएम निजामाबाद ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जाॅच कर समस्या का उचित समाधान करायें।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमंे किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याआंे के निस्तारण करने मंे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, उप जिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शी, सीओ मो0 अकमल खाॅ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment