मायावती जी ने देश हित को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाया है, 70 वर्षों से शोषित,वंचित,पिछड़े दलित और वाल्मीकि समाज आदि को मिलेगा उनका अधिकार -बन्दना सिंह,विधायक
आजमगढ़ : जिले की सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की बसपा विधायक बन्दना सिंह ने संसद में जम्मू काश्मीर से धारा 370 और आर्टिकल 35 A हटाने के लिए पेश बिल का समर्थन करने पर बसपा मुखिया मायावती और बसपा के संसद सदस्यों का आभार जताया है। उन्होंने कहा की अनुच्छेद 370 हटा देने से जम्मू कश्मीर में पिछले 70 वर्षों से शोषित,वंचित,पिछड़े दलित और वाल्मीकि समाज के साथ ही कश्मीरी पंडितों और महिलाओं को उनका मूलाधिकार वापस मिलेगा। सही मायने में जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ अब न्याय होगा , वर्तमान केंद्र सरकार से तमाम मुद्दों पर विरोध होने के बाद भी बहन कुमारी मायावती जी ने देश हित को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाया है जिस पर हम अपना आभार व्यक्त करते हैं। विधायक ने जम्मू काश्मीर से धारा 370 और आर्टिकल 35 A हटाने के लिए प्रधानमंत्री , गृहमंत्री और सांसदों का भी आभार जताया है।
Blogger Comment
Facebook Comment