आजमगढ़ 01 अगस्त-- समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन परियोजना एवं मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कार्य योजना बनाने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन बाढ़ प्रभावित तथा अन्य क्षेत्रों के कुल 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है, इसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिक गाॅवों को सम्मिलित किया जाना है। इन गाॅवों के 30-30 वालेन्टीयर तैयार किये जायेंगे, जो आगे चलकर किसी आपदा के समय प्रशासन को एवं लोगों को सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों के अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों का चयन किया जायेगा। आगे चलकर इनको प्रशिक्षित किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कुल 50 स्कूलों का चयन किया जाना है, जिसमें 10 विद्यालय इण्टरमीडिएट कालेज होंगे और प्रत्येक ब्लाक में एक होगा, इसमें राजकीय बालिका विद्यालयों को वरीयता दी जायेगी तथा 40 बेसिक स्कूल होंगे, इसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों को वरीयता दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें वालेन्टीयर के चयन में युवक मंगल दल, नेहरू युवा कल्याण, एनएसएस, एनसीसी के छात्रों को वरीयता दी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीडीओ रवि शंकर राय, एसडीएम मेंहनगर पंकज श्रीवास्तव, एसडीएम लालगंज प्रियंका, एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा, समस्त बीडीओ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment