आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग के जेई व लाइमैन पर मुकदमें की मांग कर रहे थे,पुलिस ने खदेड़ा
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती नहर के पास गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे नहर से खेत में पानी ले जाने के लिए नाला साफ करते समय बिजली करेंट की चपेट में आने से दो युवक झुलस गए। इसमें से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत युवक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। घटना से आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग के जेई व लाइमैन पर मुकदमें की मांग कर रहे थे तो पुलिस ने खदेड़ दिया। सरायमीर थाने के रसूलपुर बरवा गांव निवासी 27 वर्षीय अनिल यादव और शम्भूनाथ यादव धान के खेत में पानी ले जाने के लिए गुरुवार को सुबह लगभग सात बजे बस्ती गांव के पास नहर से निकले नाले की सफाई कर रहा था। नहर किनारे वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार लगाए थे। बगल में ही बिजली का पोल पर से तार भी खींचा गया था। नाला सफाई करते समय बिजली के पोल में करेंट आने से अनिल यादव के साथ ही शंभूनाथ यादव करेंट के चपेट में आ गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को खरेवां मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर ले ले गए, जहां अनिल यादव को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शंभूनाथ की हालत देख रेफर कर दिया। मृत अनिल अपने मां -बाप का अकेला था । अभी दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी । उसके पास एक साल का पुत्र है। वह कतर में रह कर मज़दूरी करता था । मौत से मां लालमती व पत्नी रंजना यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment