फ़र्ज़ी नंबर प्लेट वाली पिकप वाहन, चोरी का पम्प और उपकरण बरामद
आजमगढ़ : बरदह पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पीड़ित रविन्द्रनाथ दूबे पुत्र राम प्रसाद दूबे ग्राम भगौतीपुर थाना बरदह की चोरी की मोटर पम्प को पाँच चोर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर पीकप वाहन में लाद कहीं बेचने के लिए जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा इरनी नहर पुलिया के पास उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार तेजी से भागने की कोशिश करने लगे परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोककर गाडी के पीछे ढाले मे लदे हुए चोरी गये एक अदद मोटर पम्प एवं अन्य उपकरण के साथ चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अभियुक्त मौके से ही भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गये बदमाशों ने बताया कि उन लोगों का रात्रि में पिकअप वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सड़क के किनारे बंधे हुए पशुओ को लादकर भागना तथा सिचाई के लिए लगाये गये खेतों में पम्प की चोरी करना मुख्य पेशा है। ये शातिर किस्म के अपराधी हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/19 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में शहबाज पुत्र मुक्तार सा0 सोफीगढ थाना अहिरौला, शाहिबान पुत्र जुल्फन सा0 मेहियापार थाना अहिरौला, कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द सा0 चकचोर्रा थाना बरदह व अतीश यादव पुत्र गुड्डू यादव सा0 केदलीपुर थाना बरदह हैं। बरामदगी में एक अदद मोटर पम्प (बिजली), पिकअप वाहन नं यूपी 62 बीटी 4380 (फर्जी नम्बर), तीन अदद छोटी बडी रिन्च आदि है ।
Blogger Comment
Facebook Comment