डीएम आजमगढ़ ने शहीदों के ग्रामवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया
आजमगढ़ 07 अगस्त-- मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की पूर्व संध्या पर शहीदों के गाॅव में उनकी स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। उक्त कार्यक्रम का सफलापूर्वक संचालन हेतु शहीदों के ग्रामवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विकास खण्ड सठियांव में ग्राम अवांव के दुर्गविजय सिंह, खेमउपुर के महादेव यादव, समरौल के हरी प्रसाद सिंह, विकास खण्ड जहानागंज में सिंहधवरी के धुलभारी, ग्राम करउत के शेषनाथ सिंह, ग्राम तुलसीपुर के कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम रोशनपुर सतीराम प्रसाद, विकास खण्ड पल्हनी में ग्राम महराजपुर के महेन्द्र कुमार उपाध्याय, लीलापुर के सुनिल कुमार पाठक, हरखुपुर के कशरत यादव, विकास खण्ड हरैया में करिखिया के रामपति शुक्ला, ग्राम सपहापाठाक के गुलाब, ग्राम बघावर के जगदम्मा सिंह, विकास खण्ड अजमतगढ़ में ग्राम नत्थुपर के रमेश यादव, रामसमुझ यादव, ग्राम बड़ागाॅव के सौदागर सिंह, विकास खण्ड महराजगंज में ग्राम जुड़ारामपुर के सुनिल कुमार सिंह, विकास खण्ड कोयलसा में ग्राम मदियापार के भगवती सिंह, विकास खण्ड मेंहनगर में कम्हरियार के शिवशंकर ंिसंह, वीरभानपुर के राजकुमार राम, ग्राम मौलिया के लाल यादव, ग्राम बछवल के रामजन्म सिंह, विकास खण्ड तरवां में ग्राम दरोपुर के अखिलेश कुमार यादव, जमीरपुर नायक अजित सिंह, ददवला के शहजाद, तथा ग्राम भरगाॅव के सत्यनारायण सिंह, शहीदों की याद में स्मृति वन बनाया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने नामित किये गये सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने संबंधित शहीदों के ग्रामों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2019 को सायं दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ उनके जीवन गाथा पर भी प्रकाश डाला जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment