.

आजमगढ़: तमसा की गोद में अवैध निर्माण पर गरजा एडीए का बुलडोजर

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के सख्त रवैये पर हुई कार्यवाही ,अवैध निर्माण कराए लोगों में हड़कंप 

आजमगढ़: जीवनदायिनी तमसा नदी के प्रतिबंधित हरितपट्टी क्षेत्र में वर्षो से हो रहे अवैध निर्माण पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के सख्त होते ही बुधवार को एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई। पुलिस फोर्स के साथ तमसा नदी के प्रतिबंधित कई स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस कार्रवाई से प्रतिबंधित हरितपट्टी व कृषि लैंड में अवैध निर्माण कराए लोगों में हड़कंप की स्थिति दिखी।
एडीए सचिव बाबू सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सबसे पहले हड़हा बाबा मंदिर के समीप तमसा नदी की तलहटी में बने जूही पत्नी अली हसन द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया। नरौली पर अज्ञात प्लाटर द्वारा अवैध रूप से प्लाटिग की गई थी जिसके लगभग 27 भूखंडों की नींव, सड़क व नाली को ध्वस्त करा दिया गया। हालांकि इस स्थान पर ध्वस्तीकरण टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। एडीए सचिव ने बताया कि इसी भू-भाग से सटे दूसरे भू-भाग पर रुपाली बिल्डर द्वारा लगभग 55 से 60 भूखंडों की प्लाटिग की गई थी। इसमें नाली, सड़क, बाउंड्रीवाल का अवैध निर्माण कराया गया था। स्थल पर किए गए समस्त कार्य को ध्वस्त करा दिया गया। सचिव ने बताया कि यहां भी विरोध का सामना करना पड़ा। ध्वस्तीकरण में एडीए के सहायक अभियंता देवबचन राम, अवर अभियंता रमाशंकर प्रसाद, मानचित्रकार बीबी विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मचारी थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment