सत्यमेव जयते अभियान के तहत पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया
आजमगढ़ : सिधारी क्षेत्र में मैजिक चालक से मंगलवार की रात को पचास हजार रुपये के लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में लूट का मामला फर्जी पाए जाने पर एसपी की ओर से चलाए गए सत्यमेव जयते अभियान के तहत सिधारी थाने की पुलिस ने उक्त झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।फर्जी घटनाओं की सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने सत्यमेय जयते नाम से न केवल पूरे जिले में अभियान चलाया है, बल्कि इस तरह की सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने एक टीम भी गठित की है। मंगलवार की रात लगभग एक बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेन्हुआ गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र वीरेंद्र भारती ने यूपी 100 पर सूचना दी कि उससे सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर के पास कुछ युवकों ने मारपीट कर 50 हजार रुपये छीन लूट लिया। लूट की सूचना कंट्रोल रूम से प्रसारित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी, सीओ सिटी इलामारन जी के साथ सिधारी इस्पेक्टर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने सूचना देने वाले उक्त युवक से जब पूछताछ करने के बाद छानबीन की तो लूट का मामला फर्जी निकला। एसपी का कहना है कि उक्त युवक के जेब में सिर्फ पांच रुपये थे। वह शराब के नशे में धुत था। पूछताछ में पता चला कि उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। इसी पर उसने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दे दी।
Blogger Comment
Facebook Comment