.

भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्ष गांठ पर लगेंगे 62 लाख पौधे ,आमजन करें सहयोग: जिलाधिकारी

प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का करेंगे निरीक्षण 

आजमगढ़ 08 अगस्त-- भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में दिनांक 09 अगस्त 2019 को 62 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम तहसील स्तर, विकास खण्ड स्तर, नगर पालिका/नगर पंचायत, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, ग्राम सभा की जमीनों व जिला स्तर पर विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने-अपने घरों के आस-पास, विद्यालयों, ग्रामों, पार्काें में, अपने खेतों में अधिक से अधिक पौधरोपण करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागी बनें, ताकि जनपद आजमगढ़ के पर्यावरण को शुद्ध बनाने में सभी नागरिक की सहभागिता हो सके और सभी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके।
धरती पर जीवन की उत्पत्ति के साथ ही वृक्ष, वन, वन सम्पदा पर मानव की निर्भरता सर्वविदित है। विकास की दौड़ के साथ ही वनाच्छादित क्षेत्र में कमी आयी है, आज समय की आवश्यकता है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करके आने वाली पीढ़ी को अधिकाधिक हरित क्षेत्र व स्वस्थ पर्यावरण की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। इसके लिए जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि आप पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन, सालगिरह तथा परिजनों की याद में एक पेड़ अवश्य लगायें, जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। आगे उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र मंे स्वयं एक पौधा रोपित करें व स्थानीय निवासियों को भी पौधरोपण हेतु प्रेरित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 26 शहीदों के ग्रामों में स्मृति वन बनाकर वहाॅ कल दिनांक 09 अगस्त 2019 को पौधरोपण तथा उनकी शौर्य गाथा को याद किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को 26 ग्रामों में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे।
उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 09 अगस्त को अपने क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण हेतु सांसद, विधायक, प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य आदि जन प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर प्रतिभाग करायें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment