ज्यादातर पानी की बर्बादी आरओ प्लांट के वेस्टेज पानी से होती है
आजमगढ़: पानी बचाओ अभियान हेतु परिवर्तन सेवा संस्थान ने रविवार को दलालघाट मुहल्ले में जल संचयन की मुहिम के लिए गुलाब बांटकर गांधीगिरी किया गया। इस दौरान डोर-टू-डोर गांधी गिरी का अनोखा अंदाज देखकर सभी बेहद उत्साहपूर्ण दिखे। सभासद मिथुन निषाद ने लोगों से जल संचयन के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील किया। परिवर्तन सेवा संस्थान संयोजक विवके पांडेय ने कहा कि गांधीगिरी टीम व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान विगत कई महीनों से चला रही है। जल है तो कल है इसकी समझ आज जरूरी है। वर्तमान पीढ़ी अगर अपने आगामी पीढ़ी का भला चाहती है तो पानी का सदुपयोग करें। जहां कहीं भी पानी का वेस्टेज हो रहा हो वहां तुरंत पानी की महत्वपूर्णता को बताये। ज्यादातर पानी की बर्बादी आरओ प्लांट के वेस्टेज पानी से होता है। जिसका अब हम उपयोग कपड़ा धोने, घर की साफ-सफाई, पेड़-पौधे को सींचने में करायेंगे। पानी बचाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे मिथुन निषाद ने अभियान की सराहना करते हुए इसे जनकल्याणकारी बताया। इस अवसर पर गांधी टीम में विवेक उपाध्याय, घनश्याम गुप्ता, अंजनी विश्वकर्मा, सौरभ पंडित, अभिषेक मौर्य, निखिल अस्थाना, अमन मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment