.

आजमगढ़: गांधीगिरी टीम ने जल संरक्षण को काशीराम आवास के लोगों को जागरूक किया


आवास परिसर में पेयजल की समस्या पर गांधीगिरी टीम ने नागरिकों संग नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन 

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान द्वारा जारी जल संरक्षण अभियान को धार देने के लिए गांधीगिरी टीम ने काशीराम आवास के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों ने बताया कि आवास में जल की बेहद समस्या है मामले को संज्ञान में लेकर विवेक पांडेय ने मुहल्लेवासियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी से मिला और उन्हें शिकायती पत्र सौंपकर समाधान की मांग किया।
सचिव विवेक पांडेय ने बताया कि हमारी टीम काशीराम आवास के रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंची थी। लेकिन मुहल्लेवासियों द्वारा बताया गया कि विगत चार माह से पीने के पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी को मामले से अवगत कराया गया है। शीध्र ही उनके पानी की समस्या का निदान हो जायेगा। इस दौरान गांधीगिरी टीम द्वारा बताया कि जल अमूल्य है। इसका संचयन के लिए हमें ध्यान देना होगा और जागरूक होकर उसका बचाव करना होगा। श्री पांडेय की अपील की सुनकर काशीराम आवास के लोगों ने पानी के सदुपयोग को लेकर संकल्प लिया। इस दौरान मुहल्लेवासियों ने नपा प्रतिनिधि से विद्युत लाइट लगवाने की भी मांग रखा। जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया। इस दौरान गांधीगिरी टीम ने पुनः आगामी समय में काशीराम आवास पहुंचने का वादा किया।
गांधीगिरी टीम में सौरभ पाडेय, निखिल अस्थाना, धनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment