आजमगढ़ : स्वाभिमान मंच ने जनपद के दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को सिधारी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता व विलंभ के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आज़मगढ़ दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सिधारी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में बहुत सी अनियमितता है, ओवरब्रिज के दोनों तरफ अभी तक पिच रोड का निर्माण नही हुआ है, जिस कारण आवागमन अवरुद्ध है, रोड के दोनों तरफ पानी लगा हुआ है व निर्माणाधीन क्षेत्र में बैरिकेडिंग नही गयी है जिसके कारण रोज 2-4 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहें हैं, रोड के किनारे नाले का निर्माण कार्य भी अभी तक पूरा नही हुआ है जिस कारण घरों का पानी ठीक प्रकार से नही बह पा रहा है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जब भी आप या माननीय मुख्यमंत्री जी जनपद दौरे पर आते है तो कुछ दिन के लिए कार्य प्रारंभ हो जाता है फिर 2-3 दिन बाद काम पुनः बन्द कर दिया जाता है। उन्होंने निवेदन किया कि एक बार मौके पर मुआयना कराकर जल्द से जल्द इसके निर्माणकार्य को पूरा कराकर, क्षेत्रवासियों की इस समस्या का निराकरण करने की कृपा करें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्वाभिमान मंच के संरक्षक सहजानन्द राय, सिद्धार्थ सिंह , रवि प्रताप सिंह, रजनीश श्रीवास्तव एडवोकेट, मयंक श्रीवास्तव , अनुभव सिंह अन्नू, समर प्रताप सिंह धीरज, विक्रांत सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, प्रद्युत सिंह सहित दर्जनों स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment