.

आजमगढ़ : फूलपुर में हुई 12 लाख की लूट में शामिल एक और बदमाश गिरफ्तार

लूट में प्रयुक्त कार व लूट के दो लाख दो हजार रुपये बरामद 

29 जुलाई की शाम वेस्टर्न यूनियन कर्मी से 12. 20 लाख लूट लिए गए थे 

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहिजना गांव के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की शाम फूलपुर में हुई 12.20 लाख की लूट में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट में प्रयुक्त कार व लूट के दो लाख, दो हजार रुपये बरामद किये गए। अभी भी चार बदमाश फरार चल रहे हैं।
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि 29 जुलाई की शाम फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के पास कार सवार बदमाश वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के कार्यकर्ता उमाशंकर जायसवाल से 12.20 लाख लूट कर फरार हो गये थे। विवेचना के दौरान घटना में सात लोगों के शामिल होने की जानकारी हुई। पुलिस पूर्व में दो आरोपी जकी खान व रेहान निवासीगण छित्तेपुर थाना सरायमीर को गिरफ्तार घटना का खुलासा किया था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर फूलपुर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने शनिवार की शाम को तीसरे बदमाश शकिर पुत्र शाहआलम निवासी पारा थाना सरायमीर को भी गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से लूट की घटना में प्रयोग की गयी स्विफ्ट कार व दो लाख, दो हजार रुपये बरामद हुए। घटना में शामिल चार बदमाश अभी भी फरार है। उनकी तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण ने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment