.

कश्मीर भारत का मुकुट,धारा 370 कांग्रेस द्वारा दी गयी बिमारी थी,ख़त्म की गई - केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस को कश्मीर के हालत की नहीं बल्कि अपने हालत की चिंता करनी चाहिए- उप मुख्यमंत्री 

आजमगढ़ : जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान, विकास कार्यो की समीक्षा में भाग लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने धारा 370 हटाने पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कश्मीर के हालत की नहीं बल्कि अपने हालत की चिंता करनी चाहिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में सोनिया गांधी के फिर से कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा की सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना 'ढाक के तीन पात' जैसा है । कश्मीर मामले पर उन्होंने कहा की कश्मीर भारत का मुकुट है। पाक अधिकृत कश्मीर और चीन के कब्जे वाले कश्मीर को जोड़कर ही संपूर्ण कश्मीर बनता है। हम जितना देश में मजबूत हैं उतना ही दुनिया में भी मजबूत हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान आज पूरी दुनिया में मदद की आस में दौड़ रहा है। लेकिन कोई भी उसकी मदद को तैयार नहीं है। यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का कमाल है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हालात सामान्य है। अनुच्छेद 370 पर वोटिंग के दौरान पक्ष में 300 पड़े तो विपक्ष में 70 मत पड़े। आज कांग्रेस जिस ढर्रे पर चल रही है तो वह 70 से जीरो पर पहुंच जाएगी। कांग्रेस द्वारा कश्मीर के हालात पर दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य है लेकिन कांग्रेस में नहीं। अजीत डोभाल द्वारा वहां के लोगों से बातचीत करने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लोगों को किराए पर बुलाने का आरोप लगाया था इस पर कहा कि लोगों के किराए पर बुलाने का कार्य कांग्रेस करती है। हम तो अपने साथ देशभक्तों को बुलाते हैं। कश्मीर में अब खून नहीं बहेगा बल्कि वहां विकास की गंगा बहेगी। जब हम सत्ता में नहीं थे तब भी हम कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की बात करते थे। दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहले ही संसद सत्र में इसे हटाने का कार्य किया गया। अभी तो पांच साल का समय बचा है जिसमें कई सत्र आएंगे। न जाने ऐसे कितने बिल संसद में पास होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए एक बीमारी की तरह थी। जिसकी समस्या का समाधान नेहरू-गांधी के पास था। लेकिन वह इसे छोड़कर चले गए। ऐसी ही समस्या हैदराबाद और पूनागढ़ में भी थी, जिसे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हल कराया था। आज कांग्रेस की सरकार ने देश के सामने जिस बिमारी को खड़ा किया था उसका समाधान हो गया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment