.

आजमगढ़ : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बकरीद पर 423 स्थानों पर होगी कुर्बानी

आजमगढ़ : बकरीद पर जिले में 423 स्थानों पर कुर्बानी होगी। जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी के साथ ही अ‌र्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी। इसी के साथ ही पुलिस व खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।
जिले के जिन 423 स्थानों पर कुर्बानी होगी उनमें शहर कोतवाली क्षेत्र के दस, सिधारी में 11, रानी की सराय में 10, कंधरापुर में 13, मुबारकपुर में 20, जहानागंज में 13, निजामाबाद में 29, गंभीरपुर में 30, देवगांव में 12, मेहनाजपुर में एक स्थान शामिल हैं। बरदह में 24, मेंहनगर में 15, तरवां में 16, जीयनपुर में 26, महराजगंज में 16, बिलरियागंज में 20, रौनापार में 15, अतरौलिया में 15, अहरौला में 22, कप्तानगंज में आठ, फूलपुर में 29, पवई में 24, सरायमीर व दीदारगंज थाना क्षेत्रों में 27-27 सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ कुर्बानी होगी, जबकि तहबरपुर क्षेत्र में लोग अपने घरों पर कुर्बानी करेंगे। इसके अलावा अधिकतर लोग अपनी अपनी सुविधा के अनुसार भी कुर्बानी करते हैं।
बकरीद के अवसर पर प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक रहेगी। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बकरीद पर बकरा, ऊंट, भैंसा, दुंबा की कुर्बानी करने की ही सिर्फ छूट रहेगी। वैसे देखें तो जिले में काफी अर्से से ऊंट की कुर्बानी कोई नहीं करता है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment