आजमगढ़: मुहम्मदपुर : क्षेत्र के गौरा में स्थित रुद्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज के सत्र आरंभ के अवसर पर कालेज के चेयरमैन दीपक राय मुख्य अतिथि ऋषि कांत राय उर्फ पप्पू व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र बहादुर सिंह व आलोक राय द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कॉलेज के अध्यापक विनय उपाध्याय के द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई । इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का कॉलेज के प्राचार्य राहुल राय एवं अन्य अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत की औपचारिकता पूरी की गई। कॉलेज के विगत वर्ष के सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र शैलेश, सुंदरम, राम लखन व अपनी सर्वोच्च भागीदारी करने वाले अभ्यर्थी दीपा, रत्नाकर व संजय कुमार को चेयरमैन दीपक राय व अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कालेज के प्राचार्य राहुल राय द्वारा प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ऋषि कांत राय व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में चेयरमैन दीपक राय के द्वारा कॉलेज की स्थापना में आये झंझावातों को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघर्ष की गाथा सुनाने का आशय मात्र इतना है कि आप मेरे संघर्षों से प्रेरित होकर कभी हार न मानने का दृढ़ संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है तथा भावुक भी हो रहा हूं। इन्होंने बताया कि उनकी आंतरिक इच्छा है कि आगे के इस प्रकार के कार्यक्रम में मुझे सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का अवसर मिले। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व सज्जनों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर बालमुकुन्द राय, अभिषेक राय, आलोक कुमार सिंह , सिद्धार्थ, संतोष, सौरभ, मुनीब आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment