.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस ने एक ही दिन में सीज़ किया बिना नंबर प्लेट वाली 150 बाइक,मचा हड़कंप


कई नई गाड़ियां भी बिना नंबर प्लेट के मिली, एसपी ने एजेंसी संचालकों को भी नोटिस जारी किया 

आजमगढ़ : जिले की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर बे रोक टोक के फर्राटा भर रही 150 बाइकों को पुलिस ने सोमवार को चेकिग के दौरान पकड़ कर सीज कर दिया। कई नयी गाड़ियां भी बिना नंबर प्लेट के मिली, पुलिस ने इसके बाद एजेंसी संचालकों को भी नोटिस जारी किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हलचल मची हुई है।
डीजीपी के निर्देश पर एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, दरोगा व सिपाहियों को अपने अपने क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर दौड़ रही वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सीज करने का निर्देश एक दिन पूर्व दिया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने इस तरह के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के पहले दिन शहर कोतवाली पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे 70 बाइकों को कोतवाली में सीज कर दिया। वहीं महिला थानाध्यक्ष ने भी पांच वाहनों को सीज किया। जबकि जिले के अन्य थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों ने भी अभियान के तहत लगभग 75 बाइक सीज किया। सीज किए गए अधिकतर बाइक एजेंसी से निकले हुए वाहन हैं। एसपी ने बताया कि जिले में कुल डेढ़ सौ वाहन सोमवार की दोपहर तक सीज किए गए। इस अभियान से जहां अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वहीं सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। बिना नंबर प्लेट के वाहन चलने से अपराधी इसका लाभ उठा रहे थे। उन्होंने अभियान में सबसे ज्यादा वाहनें सीज करने पर शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह को पांच हजार रुपये व महिला थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया को दो हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसी के साथ ही एसपी ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के एजेंसी संचालकों को भी नोटिस देते हुए हिदायत दी है कि बगैर रजिस्ट्रेशन व नंबर के वे अपने शो रूम से कोई भी वाहन बाहर सड़क पर न निकालें। इस तरह का अगर कोई मामला पाया गया तो एजेंसी संचालकों के भी खिलाफ आरटीओ विभाग के अधिकारियों की मदद से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment