.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लामबंद हुए प्रधानों ने कहा खाता संचालन पर रोक न लगाएं,डीएम को सौंपा ज्ञापन


मांग की जब तक डोंगल सिस्टम पूरी तरह लागू नहीं हो जाता तब तक खाते के संचालन पर रोक न लगाई जाए

आजमगढ़ : राष्ट्रीय पंचायत राज्य संगठन के आह्वान पर सोमवार को जनपद के प्रधानों का जमावड़ा मेहता पार्क में हुआ। इस दौरान प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद मंडल अध्यक्ष रामकुंवर यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रधानों ने मांग की जब तक डोंगल सिस्टम पूरी तरह लागू नहीं हो जाता तब तक खाते के संचालन पर रोक न लगाई जाए। प्रधानों का कहना है कि पंचायतीराज व्यवस्था को सु²ढ़ एवं लोकोपयोगी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा लोकतंत्र की मूल इकाई ग्राम पंचायतों को ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण योजनाओं के दायित्व सौंपे गए है। इस परिपेक्ष्य में ग्राम पंचायतें जनहित के विकास निर्माण कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता एवं पंचायतराज अधिनियम के मार्ग निर्देशों के अनुरुप निष्ठापूर्वक कर रही है। बावजूद प्रदेश में ग्राम पंचायतों और उनके प्रमुख ग्राम प्रधानों को वह महत्व और सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके वह हकदार हैं। प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामकुंवर यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, मंडल उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, देवनाथ यादव, विजयी यादव व अबू आसिम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment