.

.

.

.
.

श्री दुर्गा जी महाविद्यालय में शिक्षकों ने प्राचार्य के खिलाफ किया प्रदर्शन,एसडीएम ने दिया आश्वासन

अगर 25 अगस्त तक मांग पूरी नहीं हुई तो 26 से पुनः लामबंद होंगे शिक्षक -  डा0 प्रवेश सिंह 

आजमगढ़। श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में कालेज प्रशासन के खिलाफ व प्राधिकृत नियंत्रक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिसमें महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर जोरदार ढंग से नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। संचालन डा अजीत प्रताप सिंह ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला इकाई शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबर अशफाक खां एवं महामंत्री डा इन्द्रजीत ने 20 सूत्रीय मांगों पर अपना पूरजोर समर्थन किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रदेश प्रांतीय प्रतिनिधि एसजेड अल्ली उर्फ जिम्मी ने कहाकि हमने विवि के पदाधिकारियों एवं आजमगढ, मऊ, जौनपुर व गाजीपुर के सभी जिला इकाई के अध्यक्ष एवं मत्री से सहयोग का आश्वासन दिया है। वीर बहादुर सिंह पूर्व विश्वविद्यालय जौनपुर के संयुक्त मंत्री डा राजीव त्रिपाठी ने कहा कि इस स्वेच्छाचारी प्राचार्य के हटने तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। पूर्व प्राचार्य एवं संघ के संरक्षक डा फूलचन्द्र सिंह ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन अंजाम तक पहुंच कर रही समाप्त होगा। पूर्व प्राचार्य डा मधुबाला ने स्पष्ट कहा कि महाविद्यालय प्रशासन जब तक लिखित आश्वासन नहीं देखा तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान ही डीएम आजमगढ़/प्राधिकृत नियंत्रक के प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त/प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी सदर आजमगढ़ धरना स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर धरना समाप्त करने की अपील किया। अधिकारीद्वय न उक्त 20 सूत्री मांग के अवलोकनपरांत शिक्षकों की मांगो को जायज मानते हुए शीध्रातिशीध्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसका शिक्षकों ने पुरजोर विरोध करते हुए मानदेय शिक्षकों का आमेलन एव नियुक्ति पत्र समयबद्ध जारी करने का अनुरोध किया तो उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समस्त प्रकरण निस्तारित करने का आश्वासन दिया। जिस पर शिक्षकों ने लिखित आश्वासन से कम पर कुछ भी सुनने से इनकार किया तो अपर जिलाधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी आजमगढ़ संख 2026/एसटी-एसडीएम/(वित्त राजस्व) दिनांक 16 अगस्त 2019 लिखित पत्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष के नाम पर देकर धरना समाप्त करने का अनुरोध किया। जिस पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा की अगर 25 अगस्त तक मांग पूरी नहीं हुई तो 26 से पुनः लामबंद होने की बात कही।
धरना में डा वीरेन्द्र कुमार दुबे, डा राजेश, डा विष्णु, डा रामजी, सुनील, डा नीलेश, डा विकास, डा अशोक, डा आरपी कौशल, मुकुल दत्त पांडेय, हर्ष गौतम, सर्वेश, डा शफकत अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment