.

.

.

.
.

15 अगस्त 1947 एक ऐसी तिथि है जिसे हमारे इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है- डॉ0 भक्तवत्सल

दी होम्योंपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडियां  ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस 

आजमगढ़ : दी होम्योंपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडियां, आजमगढ़ के तत्वाधान में शहर के मुख्य चौक पर स्वतंत्रता दिवस धूम -धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी हमाई के सदस्य डॉ0 भक्तवत्सल ने कहा 15 अगस्त 1947 एक ऐसी तिथि है जिसे हमारे इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है, एक ऐसा दिन जब भारत आजाद हुआ और भारत छोड़ने पर अंग्रेज मजबूर हो गये। हमारे देश के वीरों ने प्राणां की बाजी लगाई, गोलियां खाई और अंत में हम आजादी पाने में सफल हुए आज हम अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर गर्व करते है जिन्होनें धारा 370,35ए0 कश्मीर से हटाकर अखण्ड भारत का सपना साकार किया । हमाई के संयोजक डॉ0 देवेश दूबे ने कहा पन्द्रह अगस्त का ऐतिहासिक महत्व है इस दिन को याद करते ही उन शहिदों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप झूक जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहूति दी इसलिए हमारा पूनीत कर्तव्य है कि हम अपने देश की स्वतंत्रा की रक्षा करें। देश का नाम विश्व में रोशन हो, ऐसा कार्य करें।
इस अवसर पर डॉ0 राजेश तिवारी, डॉ0 प्रमोद गुप्ता, डॉ0 नीरज सिंह, डॉ0 ए0के0 राय, डॉ0 रणधीर सिंह, डॉ0 वी0 पाण्डेय, डॉ0 एस0के0 राय, डॉ0 प्रभात यादव, डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव, डॉ0 नवीन दूबे, डॉ0 बृजेश सिंह, डॉ0 राजकुमार राय, डॉ0 सी0जी0 मौर्या, डॉ0 अभिषेक राय, डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, डॉ0 अनुतोष वत्सल, डॉ0 एस0सी0 सैनी आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment