.

.

.

.
.

श्री दुर्गा जी महाविद्यालय चण्डेश्वर में आंदोलित शिक्षकों से मिले शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी

शिक्षकों की समस्या का समयबद्ध हो निदान: ध्रुव कुमार त्रिपाठी , विधायक 

नहीं हुआ निदान तो आमरण अनशन तय: डा प्रवेश
आजमगढ़। बीस सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद रहे श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों से सोमवार को शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी मिलने पहुंचे। इस दौरान महाविद्यालय इकाई के शिक्षकों ने डा प्रवेश सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने डीएम से वार्ता कर 29 तक का समय मांगा। विधायक श्री त्रिपाठी के हस्तक्षेप के बाद धरना स्थगित किया।
विधायक श्री त्रिपाठी को महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डा प्रवेश सिंह ने बताया कि सात मानदेय शिक्षकों के नियुक्ति पत्र निर्गत करने व महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बहाल करने सहित 20 सूत्रीय मांग को लेकर बीते 16 अगस्त से शिक्षक संघ धरनारत रहा। सूचना मिलने पर 22 अगस्त को प्रभारी नियंत्रक/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं उपजिलाधिकारी सदर, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे और समस्याओं के निस्तारण हेतु लिखित आश्वासन दिया था इसके बावजूद समय सीमा के अंदर किसी भी समस्या का हल नही किया गया। इसके बाद एडीएम द्वारा अतिरिक्त समय मांगा जा रहा है। जिसे शिक्षक बर्दाश्त नही करेगा। शिक्षकों की समस्या को सुनने के बाद विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने डीएम से वार्ता किया। जिसके बाद शिक्षकों ने 29 अगस्त तक धरने को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए चेतावनी दिया कि अगर समय-सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आर-पार का सत्याग्रह करके अपनी आवाज को बुलंद किया जायेगा। हमारा पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन 30 अगस्त से धरना आमरण अनशन में परिवर्तित होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर महामंत्री डा अजीत प्रताप सिंह, डा ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, डा वीरेन्द्र दुबे, डा रामानंद सिंह, डा फकरे आलम, डा सुनील यादव, डा विष्णुदेव सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment