.

.

.

.
.

एसडीएम मार्टिनगंज ने बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य समझाया

निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 30 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में दीदारगंज विधानसभा के बीएलओ की एक बैठक मार्टिनगंज उप जिला अधिकारी धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय ने किया। बैठक में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पर विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिसमें उप जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। जिसमें डोर टू डोर जाकर सर्वे करना है , जो मतदाताओं छूट गए हैं या उन मतदाताओं का नाम बढ़ाना है जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है साथ ही साथ मृतक मतदाता, शिफ्टेड मतदाता तथा जिन लड़कियों के शादी हो गई है उनके नाम मतदाता सूची से निकालने हैं इसकी सूची बनाकर अपने अपने सुपरवाइजर के माध्यम से तहसील में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि यदि इस सम्बंध में किसी को कोई समस्या होती है तो वह हमारे सरकारी नंबर पर संपर्क कर सकता है। मार्टीन गंज तहसीलदार प्रेम कुमार राय ने बताया कि निर्वाचन आयोग 1 सितंबर से बीएलओ ऐप लागू करने जा रहा है जिसमें बीएलओ स्वयं फार्म भर कर मतदाता सूची में नाम घटा बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम लिंग उम्र आधे गलत हो तो उसका भी संशोधन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं इस अवसर पर एडीओ पंचायत मिथिलेश राय ,सुपरवाइजर राधेश्याम, शिव कुमार सिंह, गजेंद्र भट्ट, वरुन सिंह, उमेश यादव, राम अवतार, अखिलेश यादव, मुकेश यादव, बन्दना मौर्या, गुड़िया गुप्ता, सुनीता, अनिता आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment