.

.

.

.
.

विनोद यादव ने (एडीजे) उच्चतर न्यायिक सेवा में चयनित हो आजमगढ़ का नाम रोशन किया

लालगंज विकासखंड क्षेत्र के भुड़की गांव निवासी है विनोद यादव, पिता हैं कृषक 

लालगंज: आजमगढ़: लालगंज विकासखंड क्षेत्र के भुड़की गांव निवासी विनोद यादव ने (एडीजे ) उच्चतर न्यायिक सेवा में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है । उल्लेखनीय है कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला भुड़की से तथा कक्षा 6 से हाई स्कूल तक को शिक्षा अमिहित इंटर कॉलेज जौनपुर से तथा इन्टर की पढाई पब्लिक स्कूल केराकत से हासिल की । फिर उन्होंने स्नातक गणेश राय डिग्री कॉलेज जौनपुर से तथा एलएलबी उन्होंने टीडी कालेज जौनपुर से किया । तदुपरांत 2006 से 2008 तक उन्होंने हाईकोर्ट इलाहाबाद में प्रेक्टिस किया । 23 नवंबर 2009 को उत्तर प्रदेश सहायक अभियोजन अधिकारी नियुक्त हुए । 2005 में अभियोजन अधिकारी के रूप में उनकी पदोन्नति हुई । 2018 की उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिकपरीक्षा में वह सम्मिलित हुए जिसका परिणाम 2019 में घोषित हुआ । इसमें वह सफल होकर अब बलिया जनपद में तैनात हुए हैं । विदित होके विनोद यादव के पिता कंचन यादव खेती किसानी से संबद्ध रहे हैं । 2003 में विनोद यादव का विवाह लालगंज तहसील के ही गाम चांदपुर के टेलीफोन विभाग में राजपत्रित अधिकारी पद पर तैनात नंदलाल यादव को पुत्री अनीता यादव से हुआ । उनके एक पुत्र आयुष कुमार तथा एक पुत्री अलंकृता है । उनके एडीजे बनने पर जिले भर में प्रसम्नता क्री लहर है । उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के राज नरायण यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लालगंज, अमरजीत यादव, जंग बहादुर यादव प्रधान आदि ने उन्हें ढेरों बधाई दी है ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment