.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नवांतरण के लेखक से संवाद कार्यक्रम में छात्रों का हिंदी साहित्य से हुआ जीवंत परिचय



प्रो.चन्दकला त्रिपाठी के उपन्यास 'चन्ना तुम उगिहो' का अंश पाठ हुआ, लेखिका ने छात्रों के प्रश्नो का उत्तर दिया 

आजमगढ़ : नवांतरण संस्था की ओर से लेखक से संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आर.के.एम.कैम्पस धनछुला ज़मीन हरखोरी में प्रो.चन्दकला त्रिपाठी के उपन्यास 'चन्ना तुम उगिहो' का अंश पाठ हुआ। छात्रों को समकालीन साहित्य से जोड़ने के उद्देश्य से यह प्रयोग नवांतरण सचिव डॉ.सुनीता पिछले साल से कर रही हैं।प्रो.चन्दकला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में महिला महविद्यालय की प्राचार्य पद से इसी वर्ष सेवा निवृत्त हुई हैं और कविता, कहानी और आलोचना में महत्वपूर्ण हस्तक्षेप हैं। इस अवसर पर छात्रों ने उपन्यास से सम्बंधित प्रश्न लेखिका से पूछ अपनी तमाम जिज्ञासाओं को दर्शाते रहे । यह परिचर्चा हिन्दी भाषा के साहित्य से छात्रों को जीवन्त परिचय कराने में सफल रही। कार्यक्रम का संचालन सोनी पाण्डेय ने किया । सर्वप्रथम डॉ सुनीता ने लेखिका प्रो.चन्दकला त्रिपाठी का स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सतीश यादव,उपेन्द्र ,कमलदीप यादव,कुमुद वर्मा, प्रीति राय,कुलदीप, सुहैल,मिनाक्षी तिवारी, रितुराज, सीमा राय,नमिता मौर्या, पवन सिंह,निशा पाल आदि अध्यापकों के साथ -साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment