.

.

.

.
.

जी.डी.ग्लोबल स्कूल में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,नन्हें-मुन्हे बच्चे बने राधा और श्रीकृष्ण


अध्यापकों ने बच्चों द्वारा मंचित इस कार्यक्रम में दही-हांडी फोड़कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया

आजमगढ़। गुरुवार को जी.डी.ग्लोबल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बाल-गोपाल की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा उन्होनें अपने उद्बोधन में बच्चों द्वारा सजी झांकी की भूरि-भूरि प्रंशसा की। विद्यालय के किंडरगार्टेन के नन्हें-मुन्हे बच्चे श्रीकृष्ण और राधा के पोशाक में कार्यक्रम की सुंदरता को चार-चाँद लगा रहे थे। जूनियर वर्ग के बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाल-लीला का रंगमंचीय अभिनय भी प्रस्तुत किया और कृष्ण-गोपिका के रुप में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल वाॅइस कैप्टन ऋषिका अग्रवाल ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों द्वारा मंचित इस कार्यक्रम में दही-हांडी फोड़कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने श्रीकृष्ण के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने के लिए कहा और कहा कि मनुष्य को अपने भाग्य पर नहीं बल्कि अपने पौरुष और कर्म पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि फल पर हमारा अधिकार नहीं है। स्कूल कैप्टन सैय्यद अली अब्बास ने सभी छात्र-छात्राओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment